{"vars":{"id": "127470:4976"}}

jujutsu kaisen season 3 के हिंदी एपिसोड की जमकर डिमांड, इस दिन होगा हिंदी में डब 

jujutsu kaisen को देखने वाले लगातार इंटरनेट पर सर्च कर रहे है कि jujutsu kaisen season 3 का हिंदी में डब कब होगा।

 

jujutsu kaisen season 3 Hindi : 'जुजुत्सु काइसेन' सीज़न 3 (jujutsu kaisen season 3 release) हो चुका है, लेकिन फिलहाल हिंदी भाषा में डब नहीं होने के कारण इसके प्रशंसकों को निराशा हाथ लग रही है। jujutsu kaisen को देखने वाले लगातार इंटरनेट पर सर्च कर रहे है कि jujutsu kaisen season 3 का हिंदी में डब कब होगा।

'जुजुत्सु काइसेन' सीज़न 3 के हिंदी में आने के लिए लगातार नए नए अनुमान लगाए जा रहे है। हालांकि फिलहाल यह एपिसोड क्रंचीरोल (Crunchyroll) प्लेटफार्म पर रिलीज हुआ है। इसके कारण क्रंचीरोल (Crunchyroll) ऐप को डाउनलोड करने की होड़ लगी है, लेकिन वहां पर jujutsu kaisen season 3 release का अंग्रेजी वर्जन हीं मिल रहा है, लेकिन jujutsu kaisen season 3 के हिंदी वर्जन नहीं मिलने के कारण दर्शकों को निराशा हाथ लग रही है।

jujutsu kaisen season 3 की लोकप्रियता को देखते हुए क्रंचीरोल (Crunchyroll) प्लेटफार्म के अलावा दूसरे इंडिया के प्लेटफार्म jujutsu kaisen season के हिंदी वर्जन को डब करवाकर लेकर आना चाहते है। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि jujutsu kaisen season 3 का हिंदी डब की सीरिज 15 जनवरी से जारी होने का अनुमान है। इसको भारत के डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा। इसके बाद jujutsu kaisen season 3 का हिंदी में देख सकेंगे। 

आपको बता दे कि 'जुजुत्सु कैसेन' सीजन 3 का प्रीमियर 8 जनवरी 2026 को जारी हो चुका है। jujutsu kaisen season 3 के दो एपिसोड को क्रंचीरोल पर किया गया है। फिलहाल क्रंचीरोल पर jujutsu kaisen season 3 को यूनाइटेड किंगडम, भारत, उत्तरी अमेरिका, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया, अफ्रीका, यूरोप, ओशिनिया और सीआईएस क्षेत्रों में देखा जा रहा है, लेकिन वह स्थानीय भाषा में नहीं होने के कारण काफी दर्शक इसका पूरा आनंद लेने से वंचित हो रहे है।

लेकिन भारत में jujutsu kaisen season 3 का डिमांड को देखते हुए जल्द ही इसको हिंदी में रिलीज किया जाएगा। jujutsu kaisen season 3 को भारत की दूसरी क्षेत्रिय भाषाओं में भी जारी किया जाएगा।