पति ने वाट्सएप चलाने से रोका तो आत्महत्या कर ली, 10 महीनें पहले ही दोनों की हुई थी शादी
Dec 22, 2025, 11:21 IST
RNE Network.
दुनिया में सोशल मीडिया का क्रेज बहुत ही बढ़ गया है। असंख्य लोग इसकी गिरफ्त में आ गए है। वॉट्सएप तो इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इसको लेकर एक अजब घटना सामने आई है।
झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिशन कंपाउंड में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पति का कहना है कि उसने पत्नी को वाट्सएप चलाने से रोका था, जिसे लेकर विवाद हुआ था। इसी कारण उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। दूसरी तरफ मृतका के मायके के पक्ष का आरोप है कि उसके ससुराल के लोग कार की डिमांड को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे।