{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Hyderabad-Bangalore Burning Bus : जैसलमेर जैसा बस हादसा, चलती बस बनी आग का गोल, 20 जिंदा जले

हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर कुरनूल में बाइक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई।
 

RNE Network.
हाल ही राजस्थान के जैसलमेर में जैसा बस हादसा हुआ वैसा ही Andhra Pradesh के Kurnool में दोहरा गया है। यहां Hyderabad से Bangalore जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद बस में आग लगी और देखते हो देखते पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई। हादसे में 20 लोग जिंदा जल गए। 

घटना शुक्रवार तड़के की है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर कुरनूल में बाइक से टक्कर के बाद बस में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई। चीख-पुकार मच गई। लोग जिंदा जलने लगे। कुछ ही लोग जिंदा निकाल पाए। अब तक 20 लोगों के जिंदा जलकर मरने की खबर आई है। मौत का यह आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है क्योंकि बताया जाता है कि बस में 40 यात्री थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से आ रही रिपोर्ट के मुताबिक बाइक से टक्कर के बाद बस में भयंकर आग लगी। रात होने की वजह से समय पर मदद नहीं मिल पाई, जिसेक कारण अधिक जान-माल का नुकसान हुआ। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक्स पर एक पोस्ट में लिखा "‘कुरनूल जिले के चिन्ना टेकूर गांव के पास हुए भयानक बस आग दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ।

जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। सरकारी अधिकारी घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देंगे।" CM Chandra Babu Naidu ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी और दूसरे अधिकारियों से भी बात की है और सभी सीनियर अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों में हिस्सा लेने का निर्देश दिया है।

गौरतलब है कि हाल ही राजस्थान के जैसलमेर में भी इसी तरह चलती बस आग का गोला बन गई। उस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 20 जलती बस में ही खाक हो गए। कई मृतकों की पहचान DNA जांच से की गई।