कानपुर में अवैध पटाखों का भंडारण पकड़ा, पुलिस ने 60 क्विंटल से अधिक पटाखे जब्त किए, आरोपी फरार
Updated: Oct 10, 2025, 13:02 IST
RNE Network.
कानपुर नगर में अवैध पटाखों के भंडारण के चलते कल हुए विस्फोट के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।
एसीपी स्वरूपनगर, सुमित रामटेके के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फजलगंज थानाक्षेत्र के गुरुनानक मार्किट में छापेमारी कर एक गोदाम से 60 कुंतल से अधिक अवैध पटाखों का भंडारण बरामद किया। इतनी भारी मात्रा के पटाखों को जब्त करने के लिए पुलिस को कई लोडर मंगाने पड़े। घनी आबादी वाले क्षेत्र में इतनी विस्फोटक सामग्री की बरामदगी ने लोगों में भय और सनसनी फैलाया है। वहीं, गोदाम से अवैध पटाखों के भंडारण करने वाला आरोपी फरार हो गया है।