{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Income Tax Rules : एक दिन में इससे ज्यादा आनलाइन ट्रांजैक्शन की तो आ जाएंगे इनकम टैक्स विभाग की रडार पर 

इनकम टैक्स के सेक्शन 269ST के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक दिन में 2 लाख रुपये तक ट्रांसजैक्शन कर सकते हैं। अगर ट्रांसजैक्शन अमाउंट बताई गई लिमिट से ज्यादा होता है, तो आपको इनकम टैक्स विभाग का खतरा हो सकता है।
 

देश में आनलाइन लेन देन का काम तेजी से बढ़ रहा है। अब अधिकतर लोग आनलाइन लेन देन करने में ही प्राथमिकता देते है, लेकिन इस आनलाइन लेन देने में आपकी एक छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है और इनकम टैक्स की जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको इनकम टैक्स विभाग के नोटिस का जवाब देने के लिए चक्कर काटने पड़ सकते है। इसलिए आनलाइन ट्राजेंक्शन करने से पहले इन नियमों की जानकारी होना आपको जरूरी है। आइये जानते हैं कि आप एक दिन में कितने रुपये का कैश में लेनदेन कर सकते हैं।

इनकम टैक्स के सेक्शन 269ST के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक दिन में 2 लाख रुपये तक ट्रांसजैक्शन कर सकते हैं। अगर ट्रांसजैक्शन अमाउंट बताई गई लिमिट से ज्यादा होता है, तो आपको इनकम टैक्स विभाग का खतरा हो सकता है। Tax2win के सीईओ और को-फाउंडर अभिषेक सोनी का कहना है कि टैक्सपेयर्स को पता होना चाहिए कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट एक निश्चित सीमा से अधिक मूल्य के नकद लेनदेन पर नजर रखता है। टैक्स अधिकारियों से नोटिस मिल सकता है।

लग सकता है जुर्माना

अगर कोई व्यक्ति धारा 269ST का उल्लंघन करते हुए 2 लाख रुपये या उससे ज्यादा कैश लेता है, तो उसे पूरा कैश जुर्माने के रूप में देना पड़ सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप कोई प्रॉपर्टी का सौदा या बिजनेस ट्रांजैक्शन के लिए 3 लाख रुपये कैश लेते हैं, तो टैक्स विभाग इसे पकड़ ले तो आपको पूरे 3 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा। यह नियम सभी तरह के पैसे लेने वाले पर लागू होता है। टैक्स एक्सपर्ट का कहना है कि साधारण या व्यक्तिगत लेनदेन भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

इनकम टैक्स नोटिस से कैसे बचें?

अगर आप इनकम टैक्स के नोटिस से बचना चाहते हैं, तो अपने हर लेन-देन को लेकर ट्रांसपेरेंसी रखना जरूरी है। कोशिश करें कि चाहे कैश हो या यूपीआई हर लेन-देन का आपके पास बिल या कोई सबूत हो। खासकर ऐसी ट्रांसजैक्शन जो बड़े वस्तु या सामान के खरीदने और बेचने पर की जाएं, उसका बिल लेना जरूरी है। ताकि आपको भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।