भारत अगले पांच वर्षों में स्वच्छ ऊर्जा का विस्तार करने के लिए एक बेहतरीन स्थिति में है: केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Sep 24, 2025, 11:50 IST
RNE Network.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में स्वच्छ ऊर्जा का विस्तार करने के लिए एक बेहतरीन स्थिति में है।
न्यूयॉर्क में अमरीका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य स्वच्छ ऊर्जा क्षमता को 250 गीगावाट से बढ़ाकर 550 गीगावाट करना है। उन्होंने कहा कि भारत के ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों में अमरीका की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले वर्षों में ऊर्जा उत्पादों पर अमरीका के साथ अपने व्यापार को बढ़ाने की आशा करता है। श्री गोयल ने कहा कि दोनों देश परमाणु ऊर्जा पर सहयोग करने की योजना बना सकते हैं।