{"vars":{"id": "127470:4976"}}

इंदौर बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, जाने आपके शहर की रैंकिंग 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के लिए जारी की लिस्ट 
 

मध्यप्रदेश का इंदौर ने स्वच्छ शहरों की लिस्ट में एक बार फिर से बाजी मारी है। इंदौर शहर ने यह आठवीं बार बाजी मारी है। इसके अलावा देश में दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई ने प्राप्त की है। स्वच्छ सुपर लीग में छोटे शहरों में नई दिल्ली और नोएडा जैसे शहरों ने शीर्ष पर जगह बनाई है। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वीरवार को शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में शीर्ष पर जगह बनाने वाले इन शहरों को पुरस्कृत किया। स्वच्छ सुपर लीग में पांच श्रेणियों में कुल 23 शहरों को, प्रेसीडेंशियल अवार्डी की श्रेणी में कुल 15 शहरों को, मिनिस्ट्रियल आवार्डी की श्रेणी में छह शहरों और मिनिस्ट्रियल आवार्डी में तेजी से सुधर रहे शहरों में 34 शहरों को पुरस्कृत किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में सबसे अधिक महाराष्ट्र के 10 दस शहरों ने जगह बनाई है, जबकि मध्य प्रदेश के आठ, छत्तीसगढ़ के आठ, उत्तर प्रदेश के पांच और गुजरात के चार शहरों ने जगह बनाई है।

आठ वर्ष पहले इस मुहिम से सिर्फ 73 शहर जुड़े थे, जबकि 2024-25 के स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान में अब 45 सौ से अधिक छोटे और बड़े शहर जुड़ चुके हैं। पहली बार इन पुरस्कारों को शहरों की आबादी के हिसाब से पांच श्रेणियों में दिया गया है। इससे अब स्वच्छता को लेकर छोटे शहरों के बीच भी प्रतिस्पर्धा बढ़ी है।

इस दौरान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर का पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि सिकंदराबाद को सर्वश्रेष्ठ छावनी बोर्ड पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ग्रेटर विशाखापत्तनम, विशाखापत्तनम, जबलपुर और गोरखपुर को सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और गरिमा प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सफाई मित्र सुरक्षित पुरस्कार दिया गया।

सुपर स्वच्छ लीग

दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में :  इंदौर, सूरत, नवी मुंबई, विजयवाड़ा।

तीन से दस लाख की आबादी वाले शहरों में : नोएडा, चंडीगढ़, मैसूरु, उज्जैन, गांधीनगर, गुंटूर।

50 हजार से तीन लाख तक आबादी वाले शहरों में :- नई दिल्ली (एनडीएमसी), तिरुपति, अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), लोनावाला (महाराष्ट्र)।

20 हजार से 50 हजार की आबादी वाले शहरों में :  विटा, सासवड़, देवलाली पर्वत (तीनों महाराष्ट्र के), डूंगरपुर (राजस्थान)।

20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में :  पंचगनी (महाराष्ट्र), पाटन ( छत्तीसगढ़), पन्हाला (महाराष्ट्र), विश्रामपुर (छत्तीसगढ़), बुधनी (मध्य प्रदेश)।

प्रेसीडेंशियल आवार्डी  

दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में :  अहमदाबाद, भोपाल, लखनऊ।

तीन से दस लाख आबादी वाले शहरों में :  मीरा-भायंदर (महाराष्ट्र), बिलासपुर, जमशेदपुर।

50 हजार से तीन लाख की आबादी वाले शहरों में :  देवास (मध्य प्रदेश), करहड़ (महाराष्ट्र), करनाल (हरियाणा)।

20 से 50 हजार आबादी वाले शहरों में :  पणजी, अस्का (ओडिशा), कुम्हारी (छत्तीसगढ़)।

20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में :  बिल्हा (छत्तीसगढ़), चिकिति (ओडिशा), शाहगंज (मध्य प्रदेश)।