{"vars":{"id": "127470:4976"}}

खालिस्तानी आतंकी परविंदर ' पिंडी ' को यूएई से भारत लाये, गुरदासपुर में पेट्रोल बम सहित कई अपराधों में शामिल

 

RNE Network.

पंजाब पुलिस को प्रत्यर्पण के एक मामले में बड़ी राहत मिली है। कई आपराधिक मामलों में शामिल खालिस्तानी आतंकी परविंदर को प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है।
 

पंजाब पुलिस ने अन्य एजेंसियों के सहयोग से बब्बर खालसा इंटरनेशनल ( बीकेआइ ) से जुड़े आतंकी परविंदर सिंह उर्फ पिंडी को अबू धापी से भारत प्रत्यापित कराया है। 
 

हरविंदर सिंह उर्फ रिन्दा और हैप्पी पासिया का करीबी सहयोगी पिंडी बटाला- गुरदासपुर क्षेत्र में पेट्रोल बम सहित कई अपराधों में शामिल रहा है। इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद पंजाब पुलिस की टीम 24 सितम्बर को आबू धापी गयी और भारत लाई।