Irctc Tour : आइआरसीटीसी 5 रात और 6 दिन का दिया शानदार विदेश टूर, मार्च माह में होगा टूर
विदेश यात्रा का सपना देख रहे पर्यटकों के लिए भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) की तरफ से शानदार पैकेज दिया है। इसके माध्यम से सस्ते रेट पर बेहतरीन टूर का आनंद ले सकते है। इसके लिए रेलवे विभाग की तरफ से पूरा पैकेज तैयार कर दिया है।
हालांकि इस पैकेज का आनंद पहले आओ, पहले पाओ योजना के तहत दिया गया है। आइआरसीटीसी की तरफ से मार्च में जयपुर से थाईलैंड का हाईव टूर का पैकेज बनाया है। इसके माध्यम से पर्यटक बैंकाक और पटाया जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों की सैर कर सकेंगे। आइआरसीटीसी का थाईलैंड का टूर पैकेज 12 मार्च को जयपुर से शुरू होगा।
इस टूर की अवधि 5 रात और 6 दिन की रहेगी। एक कमरे में दो व्यक्तियों के रहने की सुविधा के साथ पैकेज की कीमत 57,700 रुपए प्रति व्यक्ति रहेगी। इस पैकेज में यात्रियों को प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। टूर में बैंकाक में सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओफ्राया रिवर कूज राइड तथा टेम्पल एंड सिटी टूर ऑफ बैंकाक शामिल है। इसके साथ ही पटाया में कोरल आइलैंड टूर के साथ-साथ अलकाजार शो या टिफ़नी शो का आनंद भी यात्रियों को मिलेगा।
35 यात्रियों को मिलेगा अवसर, पहले आओ पहले पाओ
आईआरसीटीसी के अपर महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया, थाईलैंड दूर में 35 यात्रियों को शामिल किया जाएगा। यात्रियों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। 5 प्रतिशत टीडीएस टैक्स की राशि यात्री को आयकर रिटर्न भरते समय रिफंड के रूप में वापस मिल जाएगी।
ऐसे में यात्रियों के लिए यह बेहतरीन ट्रीप रहने वाली है और इसमें सभी सुविधाएं आइआरसीटीसी की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी। जल्द ही इस पैकेज की बुकिंग शुरू हो जाएगी।