{"vars":{"id": "127470:4976"}}

चिश्ती के उर्स में 21 को खुलेगा जन्नती दरवाजा, उर्स की अनोपचारिक शुरुआत हुई, भक्तों का सैलाब

 

RNE Network.

विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के उर्स की अनोपचारिक शुरुआत हो चुकी है। पूरे देश से लोग बड़ी संख्या में अजमेर पहुंच रहे है। जिनके लिए विशेष इंतजाम किए गए है। कई लोग पदयात्रा करके भी अजमेर इस उर्स में पहुंचते है।
 

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 814 वें उर्स की अनोपचारिक शुरुआत तो हो चुकी है। अंजुमन सैयद जादगान के सदर सैयद गुलाम किबरिया और सचिव सरवर चिश्ती ने बताया कि 29 जमादि उस्मानी, 21 दिसंबर को खुद्दाम - ए - ख्वाजा  की ओर से सुबह 4.30 बजे जन्नती दरवाजा खोला जायेगा।