{"vars":{"id": "127470:4976"}}

दो सत्र में होगी जेईई मेंस की परीक्षा, पहला सत्र जनवरी 2026 में, परीक्षा की तिथियां घोषित

 

RNE Network.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एंटीए ) ने जेईई मेंस - 2026 परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी है। परीक्षा दो सत्रों में होगी।
 

पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल में आयोजित किया जायेगा। एंटीए के अनुसार सत्र 1 की परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच होगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इसी माह अक्टूबर में शुरू होगी। दूसरा सत्र 1 से 10 अप्रैल के बीच होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में होंगे।
 

एंटीए के मुताबिक इस बार भी परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों को उनकी सुविधानुसार घर के पास ही परीक्षा केंद्र मिले। एंटीए ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी आवेदन करते समय दस्तावेजों में दी गयी सभी जानकारी की जांच अच्छे से कर लें। इसके साथ ही कक्षा दसवीं की मार्कशीट व आधार कार्ड में दी गयी सभी जानकारी समान होनी चाहिए। किसी उम्मीदवार का आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो रजिस्ट्रेशन से पहले उसे अपडेट कर लें।