{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Gold-Dimond Jwellery Seized : कोलकाता से जयपुर लाई गई करोड़ों की ज्वेलरी जब्त, इंटरनेशनल नेटवर्क का पर्दाफाश

Rajasthan SGST ने करोड़ों की सोना-हीरा ज्वैलरी जब्त की
 

RNE Jaipur-Rajasthan. 
राजस्थान जीएसटी की प्रवर्तन शाखा ने जयपुर एयर पोर्ट पर बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी संख्या में ज्वैलरी, जवाहरात आदि जब्त किए है। इस कार्यवाही से जयपुर के कई नामी ज्वैलर्स में हड़कंप मच गया। मुख्य आयुक्त कर विभाग कुमार पाल गौतम के निर्देश पर स्टेट जीएसटी की प्रवर्तन शाखा–I ने हवाई कार्गो के माध्यम से की जा रही करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा किया है।

मुखबिर की सूचना पर रेकी

प्रवर्तन दल को कोलकाता से जयपुर तक बिना वैध दस्तावेजों के बुलियन, नेचुरल डायमंड, सोना एवं हीरा ज्वैलरी के अवैध परिवहन और व्यापार की गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई थी। इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए विभाग की टीम ने कई दिनों तक लगातार निगरानी (रेकी) कर संपूर्ण अंतरराज्यीय नेटवर्क की गहन पड़ताल की और कार्रवाई की सटीक रणनीति तैयार की।

एयरपोर्ट से कूरियर रवाना होते ही घेरा

रणनीति के तहत जैसे ही घरेलू हवाई अड्डे से कूरियर के माध्यम से सोना-हीरा ज्वैलरी से भरे पार्सल रवाना किए गए, प्रवर्तन दल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें घेराबंदी कर बिना दस्तावेजों के मंगवाया गया माल जब्त कर लिया। विभाग द्वारा जब्त की गई ज्वैलरी का बाजार भाव से मूल्यांकन करवाया जा कर पेनल्टी राशि वसूल की जाएगी। उलेखनीय है कि इन दिनों विभाग के द्वारा  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा अनुरूप कर चोरी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाकर लगातार कार्यवाहियां कर भारी मात्रा में कर चोरी उजागर की गई है।