{"vars":{"id": "127470:4976"}}

सर्दी के कारण बंद होंगे बाबा केदारनाथ के कपाट, विधि विधान से काम होगा

 

RNE Network.

बाबा केदारनाथ के कपाट इस साल कल भैया दूज पर बंद हो जायेंगे। अब केदारनाथ पर मौसम पूरी तरह से बदल गया है। कड़ाके की ठंड वहां हो गयी है। तेज सर्दी होते ही केदारनाथ के कपाट भक्तों के लिए बंद कर दिए जाते है।

केदारनाथ मंदिर प्रबंध कमेटी के अनुसार आज पंचमुखी डोली को मंदिर में विधि विधान से विराजमान किया जायेगा। इस बार भी केदारनाथ आकर भोले के दर्शन करने के लिए पूरे देश से भक्त पहुंचे। मौसम, बरसात, कठिनाईयों के बाद भी भक्तों का जोश कम नहीं हुआ था।