{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मेरठ के सरधना में दो समुदायों में भिड़ंत, आठ से अधिक लोग घायल, कई हिरासत में

 

RNE Network.
 

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव में मंगलवार देर रात ठाकुर और मुस्लिम समुदाय के बीच मामूली कहासुनी बड़े संघर्ष में बदल गई। बताया गया कि कुछ बच्चे नाले में मछली पकड़ रहे थे, तभी युवकों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही लाठी-डंडों और पथराव में तब्दील हो गया। इस झगड़े में आठ से अधिक लोग घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए सरधना सीएचसी में भर्ती कराया गया।

घटना इतनी हिंसक हुई कि एक युवक ने पुलिसकर्मी से लाठी छीनकर सफेद कार की ओर दौड़ा और भीड़ ने गाड़ी का दरवाजा खोलने की कोशिश की। घटनास्थल पर धारदार हथियारों के इस्तेमाल की भी पुष्टि हुई। सूचना मिलने पर सरधना, फलावदा, सरुरपुर और रोहटा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, साथ ही पीएसी की अतिरिक्त टुकड़ी भी तैनात कर दी गई। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया और सीसीटीवी फुटेज से अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है। अब स्थिति नियंत्रण में है और शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है।