{"vars":{"id": "127470:4976"}}

आजमगढ़ में ऑपरेशन शिकंजा के तहत फर्जी जमानतदारों पर बड़ी कार्रवाई, 51 लोगों को किया गिरफ्तार

 

RNE Network.
 

आजमगढ़ पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत फर्जी और पेशेवर जमानतदारों पर बड़ी कार्रवाई की। जिले में कुल 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 41 फर्जी जमानतदार और 10 अभियुक्त शामिल हैं। एसएसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर यह अभियान न्यायिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए चलाया गया।

कोतवाली नगर में दर्ज तहरीर के आधार पर 99 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में पता चला कि कई जमानतदार एक ही संपत्ति के दस्तावेज़ों से बार-बार जमानत लेते थे। कुछ वकील 2000–3000 रुपये लेकर पेशेवर जमानतदार उपलब्ध कराते थे और उनके कागजात अपने पास रखते थे। गिरफ्तार जमानतदारों ने स्वीकार किया कि वे पैसों के लालच में यह काम करते थे और उन्हें अभियुक्तों की पहचान तक मालूम नहीं थी।