{"vars":{"id": "127470:4976"}}

 जौनपुर में बड़ा सड़क हादसा, बस-ट्रेलर टक्कर में 04 श्रद्धालुओं की मौत, 09 घायल

 

RNE Network.
 

जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ से अयोध्या और वाराणसी दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई। 

टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस और एंबुलेंस टीम ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक और घायल सभी छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार बस में 50 श्रद्धालु सवार थे, जो काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों का इलाज जारी है।