Bank Facilities Expensive : नए साल से कई बैंक सुविधाएं महंगी होंगी, बढ़ेगा शुल्क, खाताधारकों पर पड़ेगा भार
मुंबई इस साल बैंकों ने एटीएम से निकासी, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक सहित कई सेवाओं पर शुल्क में बढ़ोतरी की। नए साल 2026 में भी कई बैंक व वॉलेट ऐप सेवा शुल्क बढ़ाने जा रहे हैं। आइसीआइसीआइ बैंक कई सेवाओं को महंगा करने जा रहा है। 15 जनवरी 2026 से क्रेडिट कार्ड से गेमिंग प्लेटफॉर्म पर किए जाने वाले ट्रांजैक्शन पर 2% शुल्क लगेगा।
पेटीएम, अमेजॉन, मोबिक्विक जैसे थर्ड पार्टी ऐप में 5,000 रुपए से अधिक की धनराशि भेजने पर 1% शुल्क देना होगा। अगर बैंक शाखा में जाकर कैश में क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करते हैं तो 150 रुपए का अतिरिक्त शल्क लगेगा जो अभी 100 रुपए है।
क्रेडिट कार्ड पर सुविधाएं घटेंगी
आइसीआइसीआइ बैंक इंसटेंट प्लेटिनम कार्ड पर बुक माय शो के जरिए दिए जाने वाले फिल्म का मुफ्त लाभ एक फरवरी 2026 से बंद होगा। रूबिक्स और सैफिरो जैसे क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 20 हजार खर्च करने पर ही रिवॉर्ड पाइंट्स मिलेंगे।
एयरटेल वॉलेट भी लेगा वार्षिक शुल्क
एयरटेल पेमेंट बैंक एक जनवरी से वॉलेट पर 75 रुपए प्रति वर्ष वार्षिक रखरखाव शुल्क वसूलेगी। यदि शुल्क लगाते समय पर्यात शेष राशि उपलब्ध नहीं है, तो अगली बार धनराशि जमा होने पर स्वतः काट जाएगी।