{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Mission Shakti : नवरात्रों में महिला पुलिस बनी रणचंडी, मुठभेड़ में पांव में गोली मारकर लुटेरे को पकड़ा

महिला पुलिस पर गोली दागी, जवाबी फायर में लंगड़ा हुआ लुटेरा बोला, मैडम गलती हो गई, डर में चल गई गोली 
 

RNE Ghaziabad.
यह संभवतया देश में पहला मामला है जब महिला पुलिस की टीम का एक लुटेरे से सामना हो गया। ललकारने पर लुटेरे न गोलियां दागनी शुरू कर दी। महिला पुलिस अधिकारी (Lady Police Ofiicers) ने भी जवाब गोलियों से ही दिया। कुछ ही सेकंड में लुटेरा जमीन पर था। उसके पैर में गोली लगी।

बात यहां तक ही नहीं रूकी वरन धराशायी हुए लुटेरे को इन महिला पुलिसकर्मियों ने उठाया। कंधों का सहारा देकर गाड़ी तक ले गई। इस दौरान धमकाते हुए सवाल किया, पुलिस पर गोली क्यों चलाई। गिड़गिड़ाता लुटेरा बोला " सॉरी मैडम, गलती हो गई। डर के मारे गोली चल गई। घटना को देखने, जानने वाले अब कह रहे हैं, नवरात्रि के अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों ने चंडी का रूप धारण कर अपराधियों पर कड़ा हाथ दिखाया है। 

दरअसल गाजियाबाद में महिला थाना पुलिस टीम ने चौकी लोहिया नगर के पास चैकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार बदमाश को पकड़ा, जिसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ महिला पुलिसकर्मियों ने फायरिंग की, जिससे बदमाश घायल हो गया। 

गिरफ्तार अपराधी जितेंद्र ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह एनसीआर क्षेत्र से मोटरसाइकिल और स्कूटी चोरी कर, लोगों से फोन और पैसे छीनता था और चोरी का सामान बेचकर अपने शौक पूरे करता था। उसके कब्जे से चोरी का टैबलेट, फोन, अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ। घायल बदमाश ने पुलिस से सॉरी कहा और माना कि अब वह अपराध नहीं करेगा। यह घटना महिला सशक्तिकरण और पुलिस की बहादुरी का शानदार उदाहरण है।

गौरतलब है कि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति 5.0 लांच करने के साथ ही महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया है। इस घटना को महिला शशक्तिकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।