{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मोदी सरकार ने लागू की रोजगार प्रोत्साहन योजना, 3.5 करोड़ को मिलेगी नौकरी 

रोजगार प्रोत्साहन योजना में यह मिलेगा लाभ 
 

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक एक जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई। इसमें युवाओं व खिलाड़ियों से जुड़े हुए अहम मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जहां पर युवाओं के लिए रोजगार देने के लिए रोजगार प्रोत्साहन योजना लागू की गई।

इसी तरह खिलाड़ियों के लिए खेलो भारत नीति को मंजूरी दी है। कैबिनेट की बैठक में रोजगार प्रोत्साहन योजना के लिए सरकार की तरफ से 1.07 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए लागू की गई योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओ को तलाशने व उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर तक तरासने की योजना बनाई है। 

रोजगार प्रोत्साहन योजना में यह मिलेगा लाभ 


कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पूरे देश में रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना को मंजूरी दी गई है। योजना का लक्ष्य दो वर्षों में देश में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियों के सृजन को प्रोत्साहित करना है। लोगों को रोजगार देने के लिए इस योजना पर केंद्र सरकार की तरफ से 99,446 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा।

इसके रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना का फोकस विनिर्माण क्षेत्र पर होगा। जहां पर रोजगार को सर्जित किया जाएगा और युवाओं को इसमें मौका दिया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। इस योजना को केंद्र सरकार की तरफ से दो भागों में लागू किया जाएगा।  पहला भाग पहली बार रोजगार पाने वालों के लिए है और दूसरा भाग सतत रोजगार को समर्थन देने के लिए है। इसमें पहले रोजगार प्राप्त करने वालों के लिए अलग से केंद्र सरकार द्वारा योजना दी गई है। केंद्र सरकार का फोकस युवाओं  को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है।