{"vars":{"id": "127470:4976"}}

मुंबई में 26 / 11 जैसे धमाकों के संदेश के बाद हाई अलर्ट, पुलिस को वाट्सएप पर मिली थी इस तरह की धमकी, सुरक्षा कड़ी

 

RNE Network.

अनंत चतुर्दशी से पहले पुलिस को वाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिलने के बाद मुंबई शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। 
 

संदेश में दावा किया गया था कि पाकिस्तान के लश्कर - ए - जिहादी के 14 आतंकी शहर में घुस चुके है और 34 गाड़ियों में 400 किलो आरडीएक्स लगाकर बड़े धमाके करने वाले है। इसके बाद पुलिस ने शहर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। 
 

क्राइम ब्रांच, एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है। गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है। अधिकारियों ने कहा है कि यह संदेश फर्जी हो सकता है। नागरिकों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करें