{"vars":{"id": "127470:4976"}}

एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में नरेश मीणा को राहत, निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगने से मिली राहत

 

RNE Network.

देवली - उनियारा विधानसभा सीट के उप चुनाव के समय में एसडीएम को थप्पड़ मारने के बहुचर्चित मामले में अब जाकर उस समय निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा को राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिली है।
 

देवली उनियारा सीट पर उप चुनाव हुआ था। उस उप चुनाव के मतदान के दिन की यह घटना है। जब निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मतदान के दौरान एक बूथ पर एसडीएम के थप्पड़ मारने के मामले में टोंक की एससी, एसटी कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर राजस्थान हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगाई है।
 

इस अंतरिम रोक लगाने के साथ ही हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। जस्टिस उमा शंकर व्यास की एकलपीठ ने यह आदेश नरेश मीणा की रिवीजन याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए है।