{"vars":{"id": "127470:4976"}}

New Highway: अंबाला से मोहाली तक 6 लेन हाईवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन, 31 किमी लंबा बन रहा नया हाईवे 

अम्बाला-हिसार बाईपास एनएच-152 पर गांव डडियाना के पास से शुरू होकर मोहाली के आईटी सिटी चौक तक 31 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन एक्सप्रेसवे का काम 70 प्रतिशत पूरा हो गया है।
 

हरियाणा से मोहाली जाने वाले वाहन चालकों का सफर फर्राटेदार होने वाला है। अंबाला से मोहाली तक 6 लेन हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है और 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अगले चार माह में इस हाईवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और वाहन बिना किसी जाम के फर्राटा भरते हुए नजर आएंगे। \

अम्बाला-हिसार बाईपास एनएच-152 पर गांव डडियाना के पास से शुरू होकर मोहाली के आईटी सिटी चौक तक 31 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन एक्सप्रेसवे का काम 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसका निर्माण अक्टूबर 2022 में शुरू हुआ था। एनएचएआई ने लगभग 1641 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को अगले साल 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। यह एक्सप्रेस-वे चंडीगढ़-अम्बाला ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का हिस्सा है, जिसे केंद्र सरकार की भारतमाता परियोजना के तहत बनाया जा रहा है।

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

अभी सिटी व कैंट से होकर चंडीगढ़-मोहाली की तरफ जाने वाला ट्रैफिक भारी दबाव बनाता है। सिक्स-लेन एक्सप्रेसवे चालू होने से भारी वाहन व लंबी दूरी का ट्रैफिक सीधे बाईपास से निकल जाएगा, जिससे शहर के अंदर जाम कम होगा।

दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर बन रही नई सर्विस लेन 

दिल्ली-चंडीगढ़ एनएच-44 पर अम्बाला में शास्त्री कॉलोनी व मोहड़ा थाने के सामने रेलवे ओवरब्रिज पर नई सर्विस लेन बनाई जा रही है। ये काम 30 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। जून 2025 में निर्माण शुरू हुआ था, जिसे जुलाई 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

एनएच-44 पर अम्बाला में यही ऐसा पॉइंट था, जिसकी चौड़ाई कम थी। हाईवे से प्रतिदिन करीब 30 हजार वाहन गुजरते हैं। यातायात का दबाव बढ़ने के कारण यहां वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाते थे। इसका निर्माण पूरा होने से जाम से राहत मिलेगी।

इनको भी मिलेगा फायदा

चंद्रपुरी, रेलवे कॉलोनी, डीआरएम कॉम्पलेक्स, सुंदर नगर, मच्छौंडा, शाहपुर, घसीटपुर, कुलदीप नगर, नन्हेड़ा, गिया मंडी, शास्त्री कॉलोनी के लोगों को बिना जीटी रोड पर चढ़े ओवरब्रिज को क्रॉस करने की सुविधा मिलेगी।