संसद में पेश होगा नया आयकर विधेयक, 285 सिफारिशें शामिल
Aug 11, 2025, 08:41 IST
RNE Network.
आयकर कानून में बदलाव के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए पिछले काफी दिनों से कवायद भी वित्त मंत्रालय में चल रही थी। सरकार ने इस संसद सत्र से पहले नये विधेयक को लाने की बात भी कही थी।
लोकसभा में पिछले दो सप्ताह से कामकाज ठप्प है। विपक्ष कार्यवाही चलने ही नहीं दे रहा है। विपक्ष मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के जरिये चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहा है। उस पर चर्चा की मांग कर रहा है।
उसी हंगामे के बीच आज ये विधेयक लाने की तैयारी सरकार कर रही है। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजूजू ने बताया कि आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में नया आयकर विधेयक पेश करेगी। रिजूजू ने कहा कि यह विधेयक सलेक्ट कमेटी की 285 सिफारिशों को शामिल करेगा, जिन्हें सरकार ने मंजूरी दी है।