{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Satyapal Malik : पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन का समाचार सोशल मीडिया पर वायरल, दावा किया खारिज 

चार राज्यों के राज्यपाल रहे है सत्यपाल मलिक 
 

चार राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक की नौ जुलाई दोपहर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सत्यपाल मलिक की निधन की पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई और उनके चाहने वालों ने दुख जताना शुरू कर दिया। इस दौरान उनके समर्थकों ने वायरल करके करते हुए श्रद्धांजलि भी देनी शुरू कर दी। सत्यपाल मलिक की निधन के समाचार वायरल होते हुए उनकी टीम के पास पहुंच गई।

जहां पर उसकी टीम ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आफिशियल अकाउंट से पोस्ट डाली और सोशल मीडिया पर उनके निधन की फैलाई जा रही अफवाह का खंडन किया। इस दौरान उनके निजी सचिव कंवर सिंह राणा ने लिखा कि आदरणीय पूर्व गवर्नर चौधरी सत्यपाल सिंह मलिक जी अभी ICU में भर्ती हैं ओर वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अफवाहों से बचें ओर कोई भी ग़लत खबर ना फैलाएं।

निजी सचिव की पोस्ट आने के बाद पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के समर्थकों ने खुशी जताई और कहा कि भगवान पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लंबी उम्र दे और अफवाह फैलाने वाले लोगों को नसीहत दी कि इस तरह की पोस्ट नहीं फैलाएं। आपको बता दे कि सत्यपाल मलिक कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और किडनी की समस्या का सामना कर रहे हैं। इससे पहले भी अफवाह फैलाई गई थी, लेकिन उस समय खुद सत्यपाल मलिक ने अपने अकाउंट पर आकर पोस्ट की थी, लेकिन वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है और जल्द ही आप सबके बीच में होंगे। 

चार राज्यों के राज्यपाल रहे है सत्यपाल मलिक 

सत्यपाल मलिक चार राज्यों के राज्यपाल रह चुके है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के दौरान सत्यपाल मलिक जम्मू एंड कश्मीर के राज्यपाल थे। सत्यपाल मलिक गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे हैं।