{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Job Portal : केंद्र सरकार का पोर्टल रोजगार दिलाकर युवाओं की खोलेगा किस्मत, नौकरी के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

नीति आयोग ने वर्क फॉर विकसित भारत पोर्टल लॉन्च किया है
 
 

युवा और अनुभवी पेशेवरों को रोजगार देने के लिए नीति आयोग ने वर्क फॉर विकसित भारत पोर्टल लॉन्च किया है। इसके माध्यम से इंफ्रा, बिग डेटा सहित अन्य विषयों के प्रोफेशनल्स को स्कूिट किया जाएगा। जिन्हें आयोग के 31 डिवीजन में काम करने का मौका मिलेगा।

आयोग द्वारा यंग प्रोफेशनल्स, कंसल्टेंट ग्रेड-1, कंसल्टेंट ग्रेड-2 और सीनियर कंसल्टेंट की नियुक्ति होगी। करीब साढ़े चार लाख प्रोफेशनल्स ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। 37 हजार ने अपनी प्रोफाइल अपलोड कर दी थी। इसमें 32 साल से लेकर 62 साल तक के प्रोफेशनल हिस्सा ले सकते हैं। जानते हैं किन-किन पदों की क्या है पात्रता व जरूरी जानकारी?

यंग प्रोफेशनल

ये पॉलिसी रिसर्च व डेटा एनालिसिस पर काम करेंगे। देश की योजनाओं में क्या इनीशिएटिव लिया जा सकता है, इस पर भी ये कर्मचारी काम करेंगे।
सैलेरी: 70 हजार रुपए होगी।
एलिजिबिलिटी: कम से कम
एक साल का अनुभव जरूरी।
उम्रः अधिकतम 32 साल
योग्यता :  पीजी, बीटेक, MBBS, LLB, CA, ICWA और 12वीं क्लास के बाद प्रोफेशनल डिग्री।

कंसल्टेंट ग्रेड-1

ये पॉलिसी डिजाइन, प्लानिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का काम देखेंगे। योजनाओं को पूरा करने में भागीदारी भी निभाएंगे।
सैलेरी 80 हजार से 1.45 लाख रुपए तक।
एलिजिबिलिटीः तीन से आठ साल का अनुभव जरूरी है।
उम्रः अधिकतम 45 साल
योग्यता: पीजी, बीटेक, MBBS, LLB, CA, ICWA व 12वीं क्लास के बाद प्रोफेशनल डिग्री।

कंसल्टेंट ग्रेड-2

ये पॉलिसी एनालिसिस, रिसर्च और योजनाओं के क्रियान्वयन में तकनीकी सपोर्ट प्रदान करेंगे। यह किसी भी योजना के तहत अपने नीतिगत सुझाव दे सकेंगे।
सैलेरी: 1.45 स 2.65 लाख रुपये तक 
एलिजिबिलिटीः 8 से 15 साल तक का कार्यानुभव जरूरी है।
उम्रः अधिकतम 50 साल
योग्यताः पीजी, बीटेक, MBBS, LLB, CA, ICWA व 12वीं क्लास के बाद प्रोफेशनल डिग्री।

सीनियर कंसल्टेंट

इनका काम योजनाओं के पूरे क्रियान्वयन पर रहेगा। यह बतौर लीडर काम करेंगे। देश की महत्वपूर्ण योजनाओं को बेहतर करने के लिए सुझाव भी देंगे।
सैलेरी: 2.65 से 3.30 लाख रुपये 
एलिजिबिलिटी: 15 साल का तक का कार्यानुभव होना चाहिए।
उम्र: अधिकतम 62 साल
योग्यताः पीजी, एमटेक, MBBS, LLB, CA, ICWA व 12वीं क्लास के बाद प्रोफेशनल डिग्री।

इन तीन स्टेप में समझें आवेदन की प्रक्रिया

1. workforbharat.niti.gov.in इस लिंक पर जाएं। यहां रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद नौकरी की जानकारी मिलेगी।
2. प्रोफाइल बनाते समय अपनी व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देने के बाद कार्यानुभव बताना होगा।
3. इसके बाद सिलेक्शन से संबंधित नोटिफिकेशन उम्मीदवारों को जीमेल और एसएमएस के जरिए प्राप्त होने लगेंगे।