{"vars":{"id": "127470:4976"}}

एसआई भर्ती में 3 साल से ज्यादा आयुसीमा में छूट नहीं, हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकल पीठ के आदेश पर लगाई रोक

 

RNE Network.

सब इंस्पेक्टर ( एसआई ) भर्ती - 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल से अधिक की छूट नहीं मिलेगी। 
 

हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सरकार को ऐसे अभ्यर्थियों को तीन साल से अधिक आयु सीमा में छूट देने के लिए 8 सप्ताह में निर्णय लेने के निर्देश दिए थे, जिसके खिलाफ सरकार ने अपील दायर की थी। अपील पर सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस पी शर्मा की खंडपीठ ने एकल पीठ के आदेश पर रोक लगा दी।
 

आयु सीमा में छूट:
 

अपील में सरकार की तरफ से कहा गया कि हमने भर्ती में आयु सीमा में अधिकतम 3 साल की छूट दी है। इससे अधिक की छूट नहीं दी जा सकती। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 1015 पदों पर भर्ती निकाली थी और इसके लिए परीक्षा की तारीख 5 अप्रैल 2026 प्रस्तावित की है।