{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Traffic advisory : वाहन चालक ध्यान दे! दिल्ली में 12 अगस्त से वाहनों की नो इंट्री, हेल्पलाइन जारी

14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक फिर लगेगी नो इंट्री

 

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर मंगलवार रात से भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इस बारे में पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर 12 अगस्त यानि मंगलवार रात 10 से 13 अगस्त यानि बुधवार दोपहर 2 बजे तक फरीदाबाद में भारी मालवाहक वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

साथ ही फरीदाबाद से दिल्ली में भी ऐसे वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित है। इसी तरह 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 14 अगस्त की रात 10 से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। साथ ही दिल्ली में भी भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिबंध के दौरान दूध, फल, सब्ज, खाद्य पदार्थ, दवाइयां, मेडिकल सप्लाई, अग्निशमन, एंबुलेंस, पुलिस एवं आपातकालीन सेवा वाहन, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी ईंधन ले जाने वाले वाहन, सरकारी अथवा प्रशासनिक अनुमति प्राप्त विशेष वाहनों को आवागमन में छूट रहेगी।

पुलिस की टीम बदरपुर बॉर्डर, प्रह्लाद‌पुर, करणी सिंह शूटिंग रेंज, सूरजकुंड गोल चक्कर, दुर्गा बिल्डर, मीठापुर, मांगर चौकी, नाका डेरा फतेहपुर दिल्ली, सेक्टर 30 कट, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे, सीकरी, एनएच-19 पलवल रोड, एलसन जेसीबी चौक आदि क्षेत्र व मार्ग पर पुलिस तैनात रहकर भारी वाहनों को रोकेगी।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा किसी प्रकार की असुविधा होने पर पुलिस सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 0129-2267201, 222 5999 पर संपर्क किया जा सकता है।