लोक गायिका नेहा को कोर्ट से राहत नहीं, पहलगाम आतंकी हमले पर एक सोशल मीडिया पोस्ट का मामला
Oct 14, 2025, 09:19 IST
RNE Network.
उत्तर प्रदेश की चर्चित लोक गायिका व सोशल मीडिया की पॉपुलर स्टार नेहा सिंह राठौड़ को कोर्ट से किसी भी तरह की राहत नहीं मिल पाई है। समसामयिक विषयों पर तीखे सवाल अपने गीतों से करने वाली नेहा सिंह का ' यूपी में काबा ' गीत बहुत चर्चित हुआ था।
उसी नेहा सिंह राठौड़ की मुश्किलें बढ़ गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गायिका नेहा सिंह के खिलाफ पहलगाम आतंकवादी हमले पर सोशल मीडिया पर दर्ज एफआइआर खारिज करने से इंकार कर दिया। मामले में देश की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालना शामिल है।