{"vars":{"id": "127470:4976"}}

 स्वर्ण मंदिर के बाद अब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी मिल गई

 

RNE Network.

ईमेल के जरिये बम से धमकी देने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा है। पहले केरल के मुख्यमंत्री के आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली। उसके बाद अमृतसर के हरमंदिर साहिब ( स्वर्ण मंदिर ) को उड़ाने की धमकी का ईमेल मिला। जिसके कारण स्वर्ण मंदिर के भीतर व बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
 

अब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग को कल बम से उड़ाने की धमकी दी गई। ईमेल में दावा किया गया कि बिल्डिंग में आरडीएक्स रखा गया है, जिसमे दोपहर में विस्फोट होगा। हालांकि पुलिस और बम निरोधक दस्ते को सघन तलाशी में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। पुलिस मामला दर्ज कर मेल भेजने वाले की तलाश में जुटी है।