आरबीआई ने रेपो रेट 0.25% घटाया, अब लोन होंगे सस्ते, लोगों के सपने होंगे पूरे
RNE Network.
आने वाले दिनों में लोन सस्ते हो जाएंगे। मौजूद ईएमआई भी घटकर कम हो जाएगी। आरबीआई ने रेपो रेट को 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 कर दिया है।
इस कटौती का फैसला मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी की 3 से 5 दिसम्बर तक चली मीटिंग में लिया गया। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने यह जानकारी दी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जिस रेट पर बैंकों को लोन देता है, उसे रेपो रेट कहते है। जब आरबीआई रेपो रेट घटाता है, तो बैंकों को सस्ता कर्ज मिलता है और वो इस फायदे को ग्राहक तक पहुंचाते है।
यानी आने वाले दिनों में होम और ऑटो जैसे लोन 0.25 प्रतिशत तक सस्ते हो जाएंगे। ताजा कटौती के बाद 20 साल के 20 लाख के लोन पर ईएमआई 310 रुपये तक घट जाएगी। इसी तरह 30 लाख के लोन पर ईएमआई 465 रुपये तक घट जाएगी। रेपो रेट घटने के बाद बैंक भी हाउसिंग और ओटो जैसे लोन पर ब्याज दरें कम करते है। ब्याज दरें कम होने पर हाउसिंग डिमांड बढ़ेगी।