{"vars":{"id": "127470:4976"}}

हज यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी हुई, हज करने के लिए दुबारा काबा नहीं जा सकेंगे अब

 

RNE Network.

अगले वर्ष प्रस्तावित हज यात्रा के लिए केंद्रीय हज कमेटी, मुंबई ने नई पॉलिसी जारी कर दी है। इसमें कमेटी ने कई नियमों में बदलाव किया है।
 

सबसे बड़ा बदलाव यह है कि यात्री हज करने के लिए दुबारा काबा की सरजमीं पर नहीं जा सकेंगे। 65 या अधिक आयु के बुजुर्ग अकेले हज नहीं कर सकेंगे। उनके साथ सहयोगी 18 से 60 वर्ष तक का होना जरूरी है। इसके अलावा 12 साल से कम उम्र के बच्चों को हज यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
 

कैंसर, टीबी, श्वास रोग, गुर्दा रोग या अन्य संक्रामक बीमारी से ग्रस्त लोगों के आवेदन खारिज किये जायेंगे। बिना मरहम केटेगरी में शामिल 65 साल से ऊपर की महिलाओं को महिला सहयोगी 45 से 60 साल को ले जाना अनिवार्य होगा।