{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Khatushyamji Temple : नए साल पर खाटूश्यामजी के भक्तों को राहत, लगातार 72 घंटे खुले रहेंगे पट 

एकादशी, बुधवार को द्वादशी और गुरुवार को नववर्ष के अवसर पर तीन दिन तक लगातार 72 घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे

 

खाटूश्यामजी नए साल पर बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों के लिए बाबा श्याम के दरबार में पहुंचते हैं। लिहाजा मुख्य मेले की तर्ज पर इंतजाम किए गए हैं। दो दिवसीय मासिक मेले व नववर्ष को लेकर प्रशासन और मंदिर कमेटी ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मंगलवार को एकादशी, बुधवार को द्वादशी और गुरुवार को नववर्ष के अवसर पर तीन दिन तक लगातार 72 घंटे मंदिर के पट खुले रहेंगे। इस दौरान वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे।

नए साल पर भीड़ बढ़ी तो भक्तों को चारण खेत में बनाए जिग जैग से होकर भेजा जाएगा। इन तीन दिनों में श्रद्धालु किसी भी समय बाबा के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर कमेटी द्वारा चारण मेला मैदान में विशेष बैरिकेडिंग कराई है। यहां से श्रद्धालुओं को पैदल चलना होगा। इसके बाद लखदातार मैदान में होकर भक्त मंदिर की ओर बढ़ेंगे। नगर पालिका प्रशासन भी सफाई व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर है और पूरे मेला क्षेत्र में नियमित सफाई कराई जा रही है।

230 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी, 44 डिजिटल स्क्रीन लगेंगी

खाटू में 1 जनवरी तक पुलिस, आरएसी व होमगार्ड के तीन हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। निजी सुरक्षा कर्मियों को भी पूरे परिसर में तैनात किया गया है। पूरे मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में 230 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है।

डीएसपी राव आनंद कुमार, थानाधिकारी पवन कुमार चौबे, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शक्ति सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष रवि सिंह चौहान व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

44 डिजिटल स्क्रीन लगेंगी, प्रशासन और मंदिर भक्तों तक मैसेज पहुंचा सकेंगे

कस्बे में 44 डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएंगी। प्रशासन की ओर से इन स्क्रीन के जरिए भक्तों तक जरूरी मैसेज पहुंचाए जाएंगे। ये मैसेज इमरजेंसी, वाहनों के रूट, पार्किंग, भक्तों की भीड़ के संबंध में पहुंचाए जाएंगे। स्क्रीन के जरिए भक्तों को बाबा श्याम के दर्शन भी कराए जाएंगे। ये सभी स्क्रीन नगर पालिका की ओर से लगाई जाएंगी।
भक्तों के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। चार जगह वाहन पार्किंग की व्यवस्था है। रींगस रोड को नो व्हीकल जोन कर दिया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 3000 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। भक्तों को अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी।