{"vars":{"id": "127470:4976"}}

कोचिंग सेंटरों की बढ़ती संख्या पर केंद्र गंभीर, संसद की स्थायी समिति करेगी इन संस्थानों की जांच

 

RNE Network.

देश भर में लगातार कोचिंग सेंटरों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। तेजी से बढ़ रहे कोचिंग सेंटरों को लेकर केंद्र सरकार गम्भीर है। इन कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र - छात्राओं को लेकर बुरी खबरें भी अक्सर मिलती रहती है।

संसद में भी अनेक बार इन संस्थानो को लेकर सदस्यों ने गम्भीर सवाल उठाए है। अनेक राज्यों ने तो इनको लेकर अपने अपने राज्यों में कठोर कानून भी बनाये हुए है। उसके बाद भी दुर्घटनाएं रुक नहीं रही है।
 

अब केंद्र सरकार इस मामले पर गम्भीर हुई है। संसद की शिक्षा, युवा व खेल मामलों की स्थायी समिति देशभर में तेजी से बढ़ रहे कोचिंग सेंटरों की समीक्षा करेगी। समिति देखेगी कि इनके कारण कौन कौन से सामाजिक मुद्दे सामने आ रहे है और इस पर मौजूदा कानून कितने प्रभावी है। समिति उच्च शिक्षा में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सरकारी कोशिशों की भी समीक्षा करेगी।