इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशान, आवागमन के लिए रेलवे ने 37 ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच
Dec 6, 2025, 11:43 IST
RNE Network.
देश के कई शहरों के लिए इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का असर यात्रियों पर पड़ा है. यात्रियों को हो रही परेशानियों से निपटने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं। उनकी सहूलियत और यात्रा के लिए सीट उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने 37 ट्रेन में 116 अतिरिक्त कोच लगाए हैं।
ट्रेन में कोच की वृद्धि का फैसला आज से लागू हो रहा है। इसमें दक्षिण रेलवे ने 18 ट्रेनों में सबसे अधिक अतिरिक्त कोच जोड़े हैं, जबकि उत्तरी रेलवे ने 8 ट्रेन में एसी थ्री टायर कोच और चेयर कार कोच जोड़े हैं। इसके अलावा पश्चिमी, पूर्वी, पूर्वी तट, पूर्वोत्तर सीमांत रेल जोन की ट्रेनों में भी कोच बढ़ाए गए हैं। साथ ही वंदे भारत स्पेशल और नई दिल्ली मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है।