{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अरुंधति पर दायर पीआईएल खारिज हुई, अरुंधति रॉय की नई किताब के खिलाफ पीआईएल दायर हुई थी

 

RNE Network.

देश की चर्चित लेखिका है अरुंधति रॉय। वे समसामयिक विषयों पर लेखन करती है। उनकी लिखी पुस्तकें ज्वलंत सवाल खड़े करने के कारण देश भर में चर्चित रहती है और उनका एक बड़ा पाठक वर्ग भी देश में है।
 

अरुंधति रॉय को कोर्ट से अपनी नई पुस्तक पर बड़ी राहत मिली है। केरल हाईकोर्ट ने अरुंधति रॉय की नई किताब ' मदर मैरी कम्स टू मी ' के खिलाफ एक जनहित याचिका खारिज कर दी है। इसमें पुस्तक के कवर पर उन्हें कथित तौर पर अनिवार्य स्वास्थ्य चेतावनी के बिना सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था।