{"vars":{"id": "127470:4976"}}

भारत-इंग्लैंड मैच में इस खिलाड़ी को लगी निराशा हाथ, 13 रन से चूके 

करुण नायर ने दिखाया भरोसा, लेकिन लय नहीं बना सके
 
 

इंग्लैंड के लीड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्राफी के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को उसी लय में दिखे। इंग्लिश गेंदबाजों के सामने आत्मविश्वास से खेलते हुए यशस्वी ने भारत को ठोस शुरुआत दिलाई, लेकिन बेहतरीन शतक से चूक गए। यशस्वी की 80 रन की पारी के दम पर भारतीय टीम ने चाय तक तीन विकेट पर 182 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 42 और रिषभ पंत 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर टास जीता और गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पिच पर घास की हल्की परत थी, लेकिन नीचे से यह सूखी दिखाई दी। शुरुआती एक घंटे में गेंद सीम तो कर रही थी लेकिन स्विंग का असर कम था। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने प्रयास जरूर किया, लेकिन बल्लेबाजों ने खुद को संभालकर रखा। जायसवाल ने शुरुआत में ही कार्स की गेंदों पर दो शानदार कवर ड्राइव लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे।

उन्होंने बेन स्टोक्स की गेंदों पर पुल शाट और बैकवर्ड पाइंट के ऊपर से चौके भी लगाए। यशस्वी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 107 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली जिसमें 14 आकर्षक चौके और एक जोरदार छक्का शामिल था। लेकिन एक खराब शाट ने उन्हें शतक से रोक दिया। कप्तान बेन स्टोक्स की शार्ट और वाइड गेंद पर जायसवाल ने कट करने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर जैमी स्मिथ के दस्तानों में समा गई।

 स्टोक्स ने सीरीज में तीसरी बार यशस्वी को आउट किया। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भी इंग्लिश कप्तान ने उनका विकेट लिया था। यशस्वी ने आउट होने से पहले करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। इससे पहले केएल राहुल (02) एक बार फिर विफल रहे और क्रिस वोक्स की अंदर आती गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

करुण नायर ने दिखाया भरोसा, लेकिन लय नहीं बना सके

 करुण नायर ने 50 गेंदों में 31 रन बनाए और कुछ आकर्षक ड्राइव्स भी लगाए। उन्हें ब्रायडन कार्स की एक उछाल लेती गेंद पर हैरी ब्रूक ने दूसरी स्लिप में लपका। नायर को नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला था, और उन्होंने उस अवसर का अच्छे से फायदा उठाने की कोशिश की। वहीं, शुभमन गिल ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। गिल ने एक बार डीआरएस में भी राहत पाई जब कार्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लगने के चलते निर्णय बल्लेबाज के पक्ष में गया। स्पिनर शोएब बशीर के विरुद्ध गिल ने कुछ बढ़िया फुटवर्क दिखाते हुए एक शानदार चौका मारा, वहीं पंत ने भी बशीर के विरुद्ध मिड आन के ऊपर से एक छक्का लगाया।

टीम में किया बड़ा बदलाव 

दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने तीन बड़े बदलाव किए हैं। कार्यभार प्रबंधन के तहत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह आकाश दीप को शामिल किया गया है। वहीं बल्लेबाजी आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को साई सुदर्शन की जगह और नीतीश रेड्डी को शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है। हालांकि, चौंकाने वाला फैसला यह रहा कि टीम प्रबंधन ने एक बार फिर कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया, जबकि लीड्स में भारत को 20 विकेट लेने में कठिनाई हुई थी। ऐसे में दो स्पिनरों के साथ उतरना एक बहस का विषय है, विशेषकर जब दूसरे स्पिनर वाशिंगटन सुंदर हैं, जिनकी विकेट लेने की क्षमता सीमित मानी जाती है।