{"vars":{"id": "127470:4976"}}

US Open : इस खेल में खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, पहला मैच खेलते ही हो जाएगा मालामाल 

यूएस ओपन में एकल चैंपियनों की इनामी राशि में पिछले साल के मुकाबले 39 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है
 

यूएस ओपन में हर खिलाड़ी के ऊपर पैसों की बारिश होगी। इसके तहत, मुख्य ड्रॉ में पहला मैच हारने वाला खिलाड़ी भी अपने घर करीब 96.22 लाख रुपये लेकर जाएगा। इस राशि में पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कुल इनामी राशि भी बढ़ी आयोजकों ने कहा कि यूएस ओपन की कुल इनामी राशि में 20 फीसदी का इजाफा किया गया है। अब कुल इनामी राशि 787 करोड़ रुपए हो गई है, पिछले साल करीब 656 करोड़ रुपए थी।

यूएस ओपन पहली बार 1881 में खेला गया था, जिसे अमरीका के रिचर्ड सियर्स ने जीता था। तब महिला एकल नहीं खेला जाता था और खिलाडियों को इनामी राशि भी नहीं मिलती थी। चैंपियन बनने पर रिचर्ड को सिर्फ ट्रॉफी मिली थी।

साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट 24 अगस्त से शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले ही खिलाड़ियों को एक खुशखबरी मिल गई है। दरअसल, यूएस ओपन के आयोजकों ने खिलाड़ियों को दी जाने वाली इनामी राशि में बंपर बढ़ोतरी की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल महिला और पुरुष एकल में चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी को पांच-पांच मिलियन डॉलर (43.78 करोड़ रुपए) की इनामी राशि दी जाएगी।

युगल स्पर्धाओं की इनामी राशि को भी बढ़ाया गया है। अब महिला और पुरुष युगल चैंपियनों के अलावा मिश्रित युगल चैंपियन को एक मिलियन डॉलर यानि 8.76 करोड़ रुपए मिलेंगे। सभी चार ग्रैंड स्लेम में यूएस ओपन पहला टूर्नामेंट होगा, जहां युगल चैंपियन को एक मिलियन डॉलर की इनामी राशि मिलेगी।

विंबलडन को पछाड़ा

यूएस ओपन ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन में दी जाने वाली इनामी राशि को पीछे छोड़ दिया है। विंबलडन में महिला और पुरुष चैंपियन को 35.17 करोड़ रुपए मिलते हैं। कुल इनामी राशि में साल का पहला ग्रैंड स्लम ऑस्ट्रेलियन ओपन शीर्ष पर है। उसकी कुल इनामी राशि 745 करोड़ रुपए है।

युगल में 23 फीसदी बढ़ी

यूएस ओपन में एकल चैंपियनों की इनामी राशि में पिछले साल के मुकाबले 39 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल एकल चैंपियनों को 32.86 करोड़ रुपए मिलते थे। वहीं, युगल चैंपियन को दी जाने वाली राशि में पिछले साल के मुकाबले 23 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

1968 में पहली बार मिला इनाम में पैसा

यूएस ओपन में 1968 से इनामी राशि देने की शुरुआत हुई। तब पुरुष एकल चैंपियन को 14,000 डॉलर (12.25 लाख रुपए) और महिला चैंपियन को 6,000 डॉलर (5.25 लाख रुपए) दिए गए। 

खिलाड़ियों को यात्रा करने का खर्चा भी मिलेगा 

यूएस ओपन के आयोजकों ने कहा कि अब हम मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने वाले खिलाड़ियों को यात्रा के अलावा अन्य खर्चे भी देंगे। हमने अलग से पांच मिलियन डॉलर यानि 43.73 करोड़ रुपए का फंड बनाया है। महिला और पुरुष वर्ग के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट की राशि भी 10 फीसदी बढ़ी है, जो अब 70.02 करोड़ हो गई है।