{"vars":{"id": "127470:4976"}}

अरुणाचल को मिला विकास का नया तोहफ़ा : पीएम ने 5100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का किया शुभारम्भ

 

RNE Network.
 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में 5100 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास किया। इनमें दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला शामिल है।

क्षेत्र की विशाल जलविद्युत क्षमता के उपयोग और निरन्‍तर ऊर्जा उत्पादन की दिशा में यह बड़ा क़दम है। इन जलविद्युत परियोजनाओं पर 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। हीओ जलविद्युत परियोजना की क्षमता 240 मेगावाट और तातो I जलविद्युत परियोजना की क्षमता 186 मेगावाट की होगी।

पीएम ने तवांग में एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की भी आधारशिला रखी। 1,500 से अधिक की क्षमता वाला यह केन्द्र में बड़े सम्मेलनों, प्रदर्शनियों और उत्सव आयोजन में काम आएगा। पीएम ने कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शुभारंभ किया। यह परियोजनाएं कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और महिला कल्याण से जुड़ी  हैं।