पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में भारी बारिश की स्थिति पर ली जानकारी, हरसंभव सहायता का दिया भरोसा
Sep 16, 2025, 11:22 IST
RNE Network.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से उत्पन्न स्थिति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने राज्य को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य में राहत अभियान और तेजी से संचालित किए जा सकेंगे। श्री धामी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह सक्रिय है और युद्धस्तर पर बचाव तथा राहत अभियान चलाए जा रहे हैं।