मिजोरम के लोगों को पीएम मोदी ने दी कई सौगातें, 9000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
RNE Network.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आइज़ोल में 9000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से रेलवे, सड़क मार्ग, ऊर्जा, खेल सहित कई क्षेत्रों को लाभ पहुंचेगा।
विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप प्रधानमंत्री ने 8,070 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जिससे मिज़ोरम की राजधानी पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ गई है।
सड़क अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री ने कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें आइज़ोल बाईपास रोड, थेनज़ोल-सियालसुक रोड और खानकाउन-रोंगूरा रोड शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने लॉन्ग्टलाई-सियाहा रोड पर छिमटुईपुई नदी पुल का भी शिलान्यास किया। यह सभी मौसमों में संपर्क प्रदान करेगा और यात्रा के समय को दो घंटे कम करेगा। यह पुल कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट ढांचे के तहत सीमा पार व्यापार को भी बढ़ावा देगा।
प्रधानमंत्री ने खेल विकास के लिए खेलो इंडिया बहुउद्देशीय इंडोर हॉल की आधारशिला रखी। क्षेत्र में ऊर्जा अवसंरचना को मज़बूत करते हुए प्रधानमंत्री ने आइज़ोल के मुआलखांग में 30 टीएमटीपीए क्षमता वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) योजना के तहत कवरथा में आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन किया। उन्होंने सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अपने विजन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री ने त्लांगनुआम में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर तीन नई एक्सप्रेस ट्रेनों, सैरांग- आनंद विहार टर्मिनल राजधानी एक्सप्रेस, सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस और सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। आइजोल, अब एक राजधानी एक्सप्रेस के माध्यम से दिल्ली से सीधा जुड़ जाएगा।