{"vars":{"id": "127470:4976"}}

GST Deduction : पीएम मोदी दीपावली से पहले देंगे तोहफा, टैक्स  का बोझ होगा कम 

नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स लेकर आने की घोषणा कर दी

 

आजादी के जश्न के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स लेकर आने की घोषणा कर दी। जीएसटी को लागू हुए आठ साल हो गए है, इसलिए केंद्र सरकार की तरफ इसमें बदलाव करने वाली है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका तोहफा दीपावली के रूप में देने वाले है। पीएम मोदी ने लाल किले से अपने भाषण में कहा कि हमने पिछले वर्षों में टैक्स बोझ कम किया है, टैक्सेशन आसान बनाया है

 अब दिवाली तक जीएसटी में बड़े बदलाव होंगे, जो उपभोक्ताओं और छोटे कारोबारियों दोनों को फायदा देंगे।  इस साल दिवाली तक GST के मोर्चे पर बड़े सुधार (नेक्स्ट-जनरेशन रिफॉर्म्स) लाए जाएंगे, जिससे आम लोगों और MSME सेक्टर यानी छोटे उद्योग पर टैक्स का बोझ कम करने की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा GST दरों में कटौती  की जा रही है। जीएसटी की दरों में कटौती के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स यानी GoM की अगले सप्ताह अहम बैठक होने वाली है।

इस बैठक में जीएसटी के स्लैब  में कटौती करके दो ही करने की तैयारी है। जानकारों का कहना है कि जिन आइटम पर 12 प्रतिशत टैक्स लग रहा है, उनको केंद्र सरकार पांच प्रतिशत में लेकर आ आने वाली है। इसमें टूथपेस्ट, बर्तन, कपड़े, जूते जैसे आम आदमी के इस्तेमाल में आने वाले आइटम्स की कीमतों में कमी आ सकती है, क्योंकि सरकार मिडिल-क्लास और लोअर-इनकम फैमिली को GST में कटौती कर राहत देने की तैयारी कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम नेक्स्ट जेनरेशन GST रिफॉर्म्स लेकर आ रहे हैं। सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम कर देंगे, रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएगी, लोगों को बहुत फायदा होगा।

12 प्रतिशत GST वाले आइटम पांच प्रतिशत वाले स्लैब में आ सकते हैं

अगले सप्ताह होने वाली  ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में स्लैब में कटौती करने की तैयारी की जा रही है। केंद्र सरकार 12 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को पूरी तरह से खत्म करने या वर्तमान में 12 प्रतिशत टैक्स वाले आइटम्स को 5 प्रतिशत स्लैब में ला सकती है।

इस रीस्ट्रक्चरिंग यानी बदलाव में मिडिल-क्लास और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के इस्तेमाल में आने वाले आइटम्स शामिल होंगे। फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत के चार स्लैब बनाए हुए है।