{"vars":{"id": "127470:4976"}}

पीएम की चादर विवाद याचिका रद्द हुई, अजमेर शरीफ दरगाह चादर भेजने की परंपरा को चुनोती मिली थी

 

RNE Network.

सुप्रीम कोर्ट ने अजमेर शरीफ दरगाह में भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री की तरफ से चादर भेजने की परंपरा को चुनोती देने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया है। विदित रहे कि हर साल उर्स पर भारत सरकार की तरफ से अजमेर शरीफ दरगाह चादर भेजी जाती है।

चीफ जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है जिस पर सुनवाई जरूरी हो। याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ और हिन्दू सेना ने दायर की थी। कोर्ट ने कहा कि इस साल चादर पेश की जा चुकी है, इसलिए मामला निरर्थक हो गया है।