पहलगाम हमले में पुलिस को बड़ी साफलता मिली, आतंकियों की मदद करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया
Sep 25, 2025, 08:08 IST
RNE Network.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले में कल बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आतंकवादियों की मदद करने वाले को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने जिसकी गिरफ्तारी की है, उसका नाम मोहम्मद कटारिया है। उसे जुलाई में चलाए गए ऑपरेशन महादेव के दौरान मिले हथियारों के फोरेंसिक जांच के बाद अरेस्ट किया गया है। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए 26 पर्यटकों की जान ले ली थी।
लोगों से धर्म पूछकर उन्हें नजदीक से गोली मारी गयी थी। इसमें पाकिस्तान के टीआरएफ ( द रजिस्टेंस फ्रंट ) आतंकी संगठन का नाम सामने आया था