{"vars":{"id": "127470:4976"}}

माकपा के पहले महासचिव रहे है प्रकाश करात

 

RNE NETWORK

माकपा के पहले महासचिव रहे प्रकाश करात एक बार फिर से पार्टी की अगुवाई की श्रेणी में आ गए हैं। पहले उनकी जगह सीताराम येचुरी को महासचिव बनाया गया था, जिनका अब निधन हो गया है।

माकपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश करात को अगले साल अप्रैल में पार्टी के होने वाले 24 वें सम्मेलन तक पार्टी के पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति का समन्वयक बनाया गया है। येचुरी के निधन के मद्देनजर केंद्रीय समिति की बैठक में करात को समन्वयक बनाने का निर्णय किया गया। सम्मेलन में महासचिव का निर्वाचन होगा।