मेहुल की संपत्तियों की नीलामी को मंजूरी, पीएनबी बैंक घोटाले से जुड़ा है मामला, कोर्ट ने स्वीकृति दी
Nov 10, 2025, 11:20 IST
RNE Network.
बैंक घोटाले के आरोपी व देश से भागे हुए व्यवसायी मेहुल चौकसी पर अब शिकंजा कसना शुरू हो गया है। उनकी संपत्तियों को लेकर कोर्ट ने जो निर्णय दिया है उससे उनकी मुश्किलें बढ़ेगी।
पीएमएलए कोर्ट ने पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े घोटाले के मामले में मेहुल चौकसी की गीतांजलि जेम्स की कई संपत्तियों की नीलामी को मंजूरी दे दी है। मुम्बई की अदालत ने मेहुल चौकसी की 46 करोड़ रुपये की संपत्ति और चांदी की ईंटों की नीलामी की अनुमति दे दी है।