{"vars":{"id": "127470:4976"}}

वाड्रा पर चार्जशीट को  राहुल ने बदले की कार्यवाही बताया, गुरुग्राम जमीन सौदे से जुड़ा हुआ है ये मामला, रॉबर्ट वाड्रा पर चार्जशीट

 

RNE Network.

कांग्रेस महासचिव व वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी के पति व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर चार्जशीट दाखिल होने पर कल पहली बार राहुल गांधी बोले है। राहुल ने इसे बदले की कार्यवाही बताया है।
 

गुरुग्राम जमीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ ईडी की चार्जशीट को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बदले की कार्यवाही बताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि यह राजनीतिक शिकार ( विच हंट ) का हिस्सा है। मेरे जीजा को सरकार पिछले 10 साल से सता रही है। चार्जशीट राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है। उन्होंने लिखा कि मैं रॉबर्ट, प्रियंका व बच्चों के साथ खड़ा हूं।