{"vars":{"id": "127470:4976"}}

56 जोड़ी ट्रेनों में रेलवे लगायेगा अतिरिक्त कोच, त्यौहारी सीजन के कारण यात्रियों को मिलेगी सुविधा

 

RNE Network.

अब भारत में त्यौहारों का सीजन है। दशहरा, दीपावली और उससे पहले दुर्गा पूजा, लगातार भारतीय समाज में त्यौहार रहेंगे। इस त्यौहारी सीजन में ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है। लोग ज्यादा यात्रा करते है। 
 

यात्री भार बढ़ने के कारण यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त कोच कई गाड़ियों में लगाने का निर्णय किया है। रेलवे ने त्यौहारी सीजन के मद्देनजर 56 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इससे लोगों को रेल यात्रा करने में परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
 

एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य उदयपुर सिटी - जयपुर - उदयपुर सिटी, बीकानेर - दादर - बीकानेर , जयपुर - जोधपुर - जयपुर, अजमेर - अमृतसर - अजमेर, अजमेर - बांद्रा टर्मिनस - अजमेर स्पेशल समेत 56 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी के 154 डिब्बे अस्थायी तौर पर जोड़े जाएंगे।