{"vars":{"id": "127470:4976"}}

Cash For Query : पैसे देकर सवाल पूछने के मामले की रिपोर्ट लोकपाल को सौंपी, सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी और रिपोर्ट अब लोकपाल को दी

 

RNE Network.

लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने से जुड़े एक पुराने मामले में सीबीआई ने जांच पूरी कर ली है। सीबीआई ने इस मामले की जांच रिपोर्ट अब लोकपाल को भी सौंप दी है। यह रिपोर्ट सीबीआई ने कल लोकपाल को सौंपी है।
 

पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपो पर सीबीआई ने लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा और व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से जुड़े मामले में सोमवार को लोकपाल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। पश्चिमी बंगाल से सांसद महुआ मोइत्रा को 2023 में सदन से निष्काषित कर दिया गया था।