{"vars":{"id": "127470:4976"}}

चेक क्लियर होने में अब दिन नहीं, कुछ घन्टे ही लगेंगे, रिजर्व बैंक चेक क्लियर की प्रक्रिया में कर रहा बदलाव

 

RNE Network

बैंक ग्राहकों के लिए ये राहत की बड़ी खुश खबर है। अभी उनको अपना चेक क्लियर कराने में कई दिन लग जाते है। मगर अब उनको इस परेशानी से मुक्ति मिलने वाली है। अब चेक क्लियर होने में दिन नहीं, कुछ घन्टे ही लगेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक 4 अक्टूबर से चेक क्लियरिंग की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब चेक ट्रकेन्शन सिस्टम ( सीटीएस ) ' ओन रियलाइजेशन सेटलमेंट ' आधार पर काम करेगा, जिससे चेक जमा करने के कुछ ही घन्टों में भुगतान हो जायेगा। 

अभी सीटीएस बैच सिस्टम चलता है, जिसमे चेक क्लियर होने में दो दिन तक लग जाते है। सीटीएस में बदलाव को दो चरणों में लागू किया जायेगा। दूसरा चरण 3 जनवरी से शुरू होगा।