पाकिस्तान में फंसी भारतीय सिख महिला की गुहार, सरबजीत कौर बोलीं– “मुझे भारत वापस ले जाओ”
Jan 18, 2026, 07:56 IST
RNE Network.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक भावुक ऑडियो क्लिप ने पाकिस्तान में लापता हुई भारतीय सिख महिला सरबजीत कौर के मामले को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।
पंजाब के कपूरथला जिला स्थित अमनपुरी गांव की रहने वाली सरबजीत कौर पिछले वर्ष पाकिस्तान में धार्मिक तीर्थयात्रा के दौरान लापता हो गयी थी। बाद में उनके एक पाकिस्तानी युवक से विवाह की खबरें सामने आई थी।
वायरल ऑडियो में सरबजीत कौर कथित तौर पर अपने पूर्व पति से भारत वापस ले जाने की गुहार लगाती सुनाई दे रही है। ऑडियो में वह दावा करती है कि पाकिस्तान में उसके साथ लगातार उत्पीड़न हो रहा है और उसकी हालत बेहद खराब है।